कबीरदास की रचनाये एवं              जीवन परिचय

12/25/2019

कबीर दास का जीवन परिचय

कबीर दास हिन्‍दी साहित्‍य की निर्गुण काव्‍य धारा के महत्‍वपूर्ण कवि है | कबीर का जन्‍म स्‍थान वाराणसी का लहरतारा स्‍थान माना गया है | इनका जन्‍म अधिकांश विद्वानों ने अलग अलग मत दिये है।

जन्‍म संवत 1455 सन् 1398 ई0

मृत्‍यु संवत 1551 सन् 1494 ई0

कबीर दास के माता पिता के बारे में सही साक्ष्‍य नही मिलते है लेकिन इनको नीरू तथा नीमा नामक दम्‍पत्ति ने इनका पालन पोषण किया था आग्े भी ये ही प्रसिद्ध हुए।

कुछ विद्वानों का मत है कि विधवा महिला अपने लोक लाज के भय से जन्‍म देते ही इन्‍हे त्‍याग दिया था नीरू तथा नीमा को ये तालाब के किनारे पड़े मिले थे और इन्‍होने इनका पालन पोषण किया।

कबीरदास मुसलमानी वातावरण में पोषित होने के बावजूद उनमें हिन्‍दू संस्‍कारों का विशिष्‍ट छाप थी।

कबीरदास का विवाह लोई नामक कन्‍या से हुआ था इनके दो संतानें भी उत्‍पन्‍न हुई पुत्र का नाम कमाल और पुत्री का नाम कमली था।

कबीरदास ने एक स्‍थान पर अपने पुत्र का आवाहन करते हुए कहा है-

''बूड़ा वंश कबीर का उपजा पुत्र कमाल''

मृत्‍यु

बीर दास ने अंधविश्‍वास को आधार विहीन सिद्ध करने का प्रयत्‍न किया जो लोग कहते थे कि काशी में मरने से स्‍वर्ग में जाएगा इस अन्‍धविश्‍वास को तोड़ने के लिए काशी से जाकर कबीर दास ने मगहर में अपने प्राण त्‍यागे। और जनमानस में व्‍याप्‍त उस अन्‍धविश्‍वास को आधार विहीन सिद्ध किया और काशी में मरने से स्‍वर्ग और मगहर में मरने से नरक प्राप्‍त होगा।

कृतियां रचनाऐं

कबीरदास की वाणियों का संग्रह बीजक के नाम से प्रसिद्ध है जिनके तीन भाग हैा

साखी

सबद

रमैनी

कबीर ग्रन्‍थावली

कबीर वचनावली

सन्‍त कबीर आदि

कबरी की प्रसिद्ध रचनाएं सिखो के प्रसिद्ध ग्रन्‍थ गुरू ग्रन्‍थ साहब में भी रचित हैा

भाषा

कबीर जी की भाषा में पंजाबी, राजस्‍थानी, अवधी, ब्रज, भाषा के प्रयाप्‍त शब्‍द मिलते है।

कबीर दास ने कथनी करनी और हिंसा का विरोध किया

'' बकरी पत्‍ता खात है ताकी काढी खाल,

जो नर बकरी खात है, ताको कौन हवाल''

''पत्‍थर पूजै हरि मिलै तो मै पूजूं पहाड़

या ते तो चाकी भली पीसा खाय संसार''

साहित्यिक जीवन

कबीर प्रतिभा सम्‍पन्‍न व्‍यक्ति थे। वे कवि, उपदेशक और संत थे कबीर ने किसी विघालय में शिक्षा ग्रहण नही की लेकिन ज्ञान की प्राप्ति के लिए गुरू की खोज की जो रामानन्‍द जी सच्‍चे गुरू के रूप में मिल गये।

भाग बडे रामानन्‍द गुरू पाया । जनम-जनम का भरम गमाया ।।

अपने धुमक्‍कड़ जीवन में कबीर को अलग-अलग मत के लोगो से धर्मों एवं आचार-विचारों को मनन करने और कसौटभ्‍ पर कसने का अवसर मिला।

पोथी पठि पठि जग मुवा पंडित भया न कोई ।

एकै आखिर पीव का पढै सो पंडित होई ।।

रचनाएं

कबीर के शिष्‍य धर्मदास ने उनकी समस्‍त सखियों, रमैनियों एवं पदो को एकत्र किया है। काशी नगरी प्रचरिणी सभा ने कबीर ग्रंथावली नाम से कबीर का समस्‍त साहित्‍य प्रकाशित किया है।

साखी - साखी शब्‍द साक्षी का अशुद्ध रूप है। साखी एक तरह के दोहा छन्‍द है।

सबद - सबद की शब्‍द का अपभ्रंश है संत कबीर के द्वारा कहा गया पद सबद कहलायेा

उलटबासियां - ये कबीर द्वज्ञरा कहे गये कूट पद है। इनमें ब्रहाजीव, जगत और माया आदि के सम्‍बन्‍ध में कहा गया हैा

रमैनियां - यह शब्‍द रामयणी का अशुशद्ध रूप है। दोहा चौपाई के मिश्रित रूप में कबीर ने कहा है।                                                                                          by आलोक वर्मा

Website tun by YashRaj Online Education
Powered by Webnode
Create your website for free! This website was made with Webnode. Create your own for free today! Get started